बदायूं। संयुक्त आबकारी आयुक्त सुनील मिश्रा के आदेश पर देर शाम आबकारी निरीक्षक सदर रोहित शर्मा व आबकारी निरीक्षक बिसौली  सुनील सिंह ने इंस्पेक्टर कुंवरगांव थाना इंस्पेक्टर रवि शंकर मय थाना स्टाफ के साथ कस्बे की देशी,अंग्रेज़ी और बीयर की दुकानो का सघन निरीक्षण किया,पेटियो पर लगे बार कोड और बोतलों पर लगे क्यू आर कोड को चेक किया और गोपनीय टेस्ट परचेज़ कराई।टीम ने बरेली से आने वाले वाहनो की सघन तलाशी ली इसके अतिरिक्त विभिन्न थानो में आबकारी विभाग व थाना पुलिस की  टीम ने 130 लीटर कच्ची शराब बरामद करते हुए  03 लोगो को गिरफ़्तार कर जेल भेजा।

slot thailand