बदायूं। जिला सचिव डॉक्टर महेंद्र पाल सिंह कुंवर गांव निवासी की माता जी का लम्बी बीमारी के चलते स्वर्गवास हो गया था। आज 14 अगस्त को अंतिम

संस्कार श्मशान कुंवर गांव बदायूँ में किया गया जिसमें अपने सभी कार्यकर्ताओ के साथ सामिल हुए जिलाध्यक्ष सतीश साहू ने अर्पित की श्रद्धांजलि और ईश्वर से प्रार्थना

है कि दिवंगत को अपने श्री चरणों में स्थान दे व शोकाकुल परिवार को इस दुःख को सहन करने की शक्ति दे। इस अवसर पर जिला मीडिय प्रभारी बी. यीशु

दास अजय सैनी,नूरुद्दीन अकील, सर्वेश कुमार, ओमकार श्रीवास्तव, भगवान दास, ओंमकार कशेर आदि लोग मौजूद रहे।

Oplus_131072
slot thailand