बदायूं, सहसवान। बताते चलें की मोहल्ला काजी से मोहिउद्दीनपुर जाने वाले रोड पर पुलिया के पास एक खुला ट्रांसफार्मर रखा हुआ है जबकि वह बहुत ही चलने वाला रोड है और लोग सुबह में मॉर्निंग वाक को भी उसी रोड पर निकलते हैं और शाम को भी टहलने के लिए लोग उसी रोड पर जाते हैं। शाम को अक्सर करके बच्चों को भी उसी पुलिया पर बैठा देखा जा सकता है। बच्चे भी उसी पुलिया पर आकर बैठ जाते हैं। डर सता रहा है कि किसी भी दिन धोखे से किसी भी बच्चे या बड़े का हाथ पीछे को चला गया और अगर टच हो गया तो एक बड़ा हादसा होने में देर नहीं लगेगी और उसके लिए कौन जिम्मेदार होगा। अगर बिजली विभाग ने उस ट्रांसफार्मर को रोड साइड से जाल लगाकर बंद नहीं किया गया तो किसी भी दिन घटना कर सकती है। अब देखना होगा कि बिजली विभाग क्या करता है यह तो आने वाला समय ही बताएगा।

सहसवान से सैयद तुफैल अहमद की रिपोर्ट

slot thailand