कुंवरगांव।जिले में अवैध खनन रुकने का नाम नहीं ले रहा है खनन माफिया बिना परमिशन के बेरोकटोक खनन कर मिट्टी का अवैध कारोबार कर रहे हैं ।
बुधवार को बिनावर थाना क्षेत्र के गांव मोहम्मदपुर और ददमई के बीच मशीन से मिट्टी उठाई जा रही थी और इस कार्य में लगभग आधा दर्जन ट्रेक्टरों से मिट्टी कुंवर गांव थाना क्षेत्र के मढ़िया भांसी को ले जाई जा रही थी । जहां ग्रामीणों ने इसकी सूचना खनन विभाग को दे दी ।जिसके बाद खनन अधिकारी गुलशन कुमार के निर्देशन में बाबू देशराज अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंच गए और उन्होंने मौके से मशीन और एक खाली ट्रेक्टर , एक मिट्टी लदी ट्राली को पकड़ लिया । लेकिन उन्होंने मशीन और ट्रेक्टरों को थाने लाना उचित नहीं समझा मौके पर ही छोड़कर चले आए । क्षेत्र में आपसी सांठगांठ के बाद मशीन को छोड़ने की चर्चा बनी हुई है ।चर्चा है कि बिनावर के एक छुटभैया नेता के संरक्षण में मशीन से अवैध मिट्टी उठाई जा रही थी।उसी के हस्तक्षेप के बाद मशीन को बाबू ने छोड़ दिया ।
