बदायूं। लखनऊ की कार्यदायी संस्था अवनी परधि ने स्वास्थ्य विभाग में 2018 में 32 कर्मचारियों की न्युक्ति की थीं 2021 में कोविड के दौरान काम करने के बाद बिना नोटिस दिए कर्मचारियों को निकाल दिया गया। मई 2025 में शासन के द्वारा एक आदेश जारी किया था तब से अब तक संघर्ष कर रहे कर्मचारियों को जॉइनिंग नहीं मिली है अब कोर्ट ने आदेश पर कर्मचारी जॉइनिंग को लेकर सीएमओ कार्यालय पहुंचे उस समय कर्मचारियों से बाबुओं ने अभद्रता कर दी इसके बाद हंगामा शुरू हो गया। मंगलवार को सीएमओ कार्यालय पहुंचे अवनी परिधि से नियुक्त कर्मचारियों और बाबुओं के बीच विवाद हो गया। कर्मचारी सीएमओ से मिलने गए थे। उस समय सीएमओ लखनऊ गए थे इसलिए कर्मचारी बाबू से मिलने पहुंच गए बाबुओं से जानकारी करने लगे और हाईकोर्ट का आदेश दिखाने लगे इसी को लेकर कर्मचारियों से बहस शुरू हो गई और हंगामा शुरू हो गया। जब बाबुओं ने कर्मचारियों को धक्का मुक्की करके बाहर निकाल दिया। कर्मचारियों के सहयोगी गजराज सिंह का कहना है कि पारस और बीनू बाबू ने धक्का मारकर बाहर निकाल दिया। वहीं महिला कर्मचारी कहना कि हमारे साथ धक्का धक्का मुक्की और अभद्रता की गई। कर्मचारियों को आरोप है कि मई माह में एक शासनादेश जारी किया था कोविड काल में काम करने वाले कर्मचारियों को तैनात किया जाएगा तब से स्वास्थ्य विभाग में करीब 100 से अधिक कर्मचारी नियुक्ति हो गई लेकिन पुराने कर्मचारियों को वरीयता नहीं दी गई। वह कर्मचारी दर-दर भटकने को मजबूर है। इसके बाद हाईकोर्ट दो बार आदेश दे चुका है विभाग की इतनी बड़ी है हठधर्मिता है कि अब वह हाईकोर्ट का आदेश नहीं मान रहे हैं। बताया जा रहा है कि बाबू और अधिकारियों से लेकर कार्यदायी संस्था की मिलीभगत के चलते कोविड काल में काम करने वाले कर्मचारियों की जॉइनिंग नहीं की गई उनकी जगह नए कर्मचारियों की नियुक्ति कर दी गई और 18 महीने का वेतन आज तक नहीं मिला है विवाद के बाद सभी कर्मचारियों ने डीएम के ऑफिस पहुंचकर स्वास्थ्य विभाग के बाबुओं के खिलाफ शिकायत की है डीएम ने जांच के आदेश दिए है।
किसान यूनियन के साथ सीएमओ कार्यालय पर डिप्टी सीएमओ डॉक्टर अमित कुमार को ज्ञापन दिया है इधर पारस बाबू का कहना है कि बातचीत के दौरान कहासुनी हुई थी धक्का मुक्की की वाली बात झूठ है। शिकायतकर्ता चेतना देवी, गुलशन, रजिया खान, काजल पटेल, सुनीता राठौर, शिखा, बबीता, पुष्पा ,नीलम, गीता,अंजू, प्रीति, रितु ,प्रवीण ,सचिन, परवेज आदि कर्मचारी मौजूद रहे।
