वीडियो वायरल होने से स्वास्थ्य विभाग की फजीहत हो रही है।
बदायूं। दंहगवा ब्लॉक क्षेत्र के स्वास्थ्य केंद्र नाधा पर तैनात एएनएम डिलीवरी के नाम पर अवैध वसूली कर रही है सबसे बड़ी बात यह कि निजी अस्पताल में जाकर ख़ुद डिलीवरी करती हैं। पहले की एक जांच पूरी नहीं हो पाई अब तब तक एएनएम की रिश्वतखोरी का वीडियो वायरल हुआ है। जिसमें मरीज के परिवार से सुविधा शुल्क मांग रही हैं। सीएमओ ने अब तक इस वीडियो पर कोई संज्ञान नहीं लिया है। शुक्रवार को वायरल वीडियो नाधा स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात गीता एएनएम का है। वायरल वीडियो ने विभाग की पूरी फजीहत हो रही है, क्योंकि वीडियो में रिश्वतखोरी चुपचाप ही नहीं ले रहीं हैं वह पीड़ित परिवार से रिश्वत के लिए झगड़ रही हैं। आखिरकार झगड़ने के बाद ढ़ाई हजार रुपये स्वंय ले लिए और पांच सौ का वायदा करके एक हजार रुपये कर्मचारी को भी दिलवाए हैं। रिश्वतखोरी की साफ-साफ नोंक-झोंक और वीडियो से भ्रष्टाचार की पोल खुल रही है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा वीडियो का अब तक कोई संविधान नहीं लेना स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों पर सवालिया निशान खड़े करता है, क्योंकि इसी एएनएम की एक जांच पूर्व में निजी अस्पताल में मरीज ले जाने की चल रही थी। उसके लिए भी ठंडे वस्ते में डाल दिया गया इससे पहले भी कई बार रिश्वतखोरी का मामला सामने आया है। जिसको स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी द्वारा दबवा दिया जाता है। इससे पहले भी इस एएनएम के खिलाफ कई बार आईजी आरएस पर भी शिकायतें भी हुई है, जिनको दबाव बनाकर पीड़ितों से निस्तारण करा दिया जाता है, अब देखना यह है की वायरल वीडियो पर स्वास्थ्य विभाग अपनी क्या कार्रवाई करता है।
