बरेली – कल रात सेटेलाइट बस स्टैंड बरेली पर एआरएम रोहिलखंड बस डिपो भुवनेश कुमार, स्टेशन इंचार्ज सुभाष रामरतन व अन्य ने एक अनुबंधित बस मालिक के साथ मारपीट करने का प्रयास किया इसके साथ ही उन्होंने बताया की उनकी गाड़ियां अनुबंधित रूप से उत्तर प्रदेश परिवहन निगम में चलती हैं जिनके संचालन का मौलिक अधिकार मुझे है मैं अपनी गाड़ियों के संचालन हेतु बस स्टैंड पर उस समय मौजूद था, ऐसे में यह लोग गैरकानूनी डग्गामार गाड़ियों में सवारियां भरवाना चाहते थे जिसका उनके द्वारा विरोध किया गया साथ ही लंबे समय से यह लोग पैसे की मांग भी करते रहते हैं जोकि गैरकानूनी है जब उन्होंने इनकी बात नहीं मानी तो उक्त व्यक्तियों ने मुझे जान से मारने की धमकी भी दी जिसकी शिकायत मैंने संबंधित अधिकारियों से भी की है.

slot thailand