कुंवर गांव ।थाना क्षेत्र के गांव बनेई में हज़रत लभेडे़ शाह बाबा की मजार पर हर वर्ष आयोजकों और कमेटी के सदस्यों की मौजूदगी में उर्स का आयोजन किया जाता है जहां कव्वालों द्वारा कव्वालियां की जाती है भारी संख्या में भीड़ जुटती है ।बनेई में 10 दिसंबर से 11 दिसंबर तक उर्स का आयोजन किया जाएगा जिसके उपरांत सोमवार को सीओ सिटी रजनीश कुमार उपाध्याय ने कुंवर गांव थाने पहुंचकर उर्स आयोजकों ,कमेटी सदस्य और ग्राम प्रधान के साथ बैठकर मीटिंग की । और सभी को उर्स मेले के दृष्टिगत शासन द्वारा जारी की

गाइडलाइन से अवगत कराते हुए उर्स के कार्यक्रम को शांति व सौहार्दपूर्ण सम्पन्न करानी की सभी से अपील की । क्षेत्राधिकारी रजनीश उपाध्याय ने बताया कि अगर किसी ने भी उर्स म बबाल या सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास किया उसको किसी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा उसके खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाएगी । उन्होंने कहा कि असामजिक , खुराफाती तत्वों की सूचना तत्काल पुलिस को दें जिससे कोई अप्रिय घटना घटित न होने पाए ‌।इस मौके थानाध्यक्ष राजेश कौशिक ,ग्राम प्रधान जमशेद सहित आयोजक और कमेटी के सदस्य मौजूद रहे ।