खैरथल तिजारा जिले के निकटवर्ती जिले अलवर में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी अपना घर शालीमार ऑफिसर एनक्लेव- 2, 14 बीघा स्थित पावन धाम मंदिर में 22 अक्टूबर को अन्नकूट महोत्सव बड़े ही हर्षौल्लास के साथ मनाया जाएगा . वही सोसायटी के प्रवक्ता जितेंद्र सेतिया ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी अपना घर शालीमार ऑफिसर एनक्लेव – 2 स्थित पावन धाम मंदिर में अन्नकूट महोत्सव बड़े की धूमधाम के साथ मनाया जाएगा इस अवसर पर मन्दिर में आकर्षक सजावट की गई है और अन्नकूट महोत्सव को लेकर सोसायटी निवासियों द्वारा तैयारियां शुरू कर दी गई हैं।। इस अवसर पर मन्दिर में भगवान को नई पोशाक भी पहनाई जाएगी। वही, मंदिर के महंत तारेश शर्मा ने बताया कि प्रातः 10 बजे कड़ी,बाजरा, मूंग, चावल, खीर, सब्जी आदि व्यंजनों का भगवान को भोग लगाया जाएगा। उपरांत भक्त जनों को वितरित किया जाएगा। वही दीपावली त्यौहार पर शाम को समस्त 14 बीघा सोसायटी वासियों की ओर से मंदिर में दीपोत्सव कार्यक्रम भी मनाया जाएगा, यह जानकारी समिति के प्रवक्ता जितेंद्र सेतिया ने प्रदान की।
