बदायूं । रोडवेज के पास राजकीय इंटर कलेज के सामने बनी कार पार्किंग के मार्किट में मीरा जी की चौकी

निवासी यशो मोहन शर्मा ने अपने घर की रसोई रेस्टोरेंट का शुभारंभ किया, रेस्टोरेंट का उद्घाटन पाशु प्रेमी विकेंद्र शर्मा के फीता


काट कर किया , पशु प्रेमी विकेंद्र शर्मा ने कहा की ये कार्यक्रम मेरे लिए एक सपने जैसा रहा, इसकी मैंने कभी कामना नहीं की थी, यशो मोहन द्वारा इतना सम्मान देने के लिए उनका आभार व्यक्त किया।







