
बदायूं थाना सिविल लाइन क्षेत्र में गौरीशंकर मंदिर के सामने रोड किनारे बैठे गौवंश को मझिया की ओर से आने वाले ट्रक ने कुचल दिया, हादसे में गौवंश के दो पैर

टूट गए। स्थानीय लोगो ने भाग कर ट्रक को थोड़ी दूरी पर रोक कर पशु प्रेमी विकेंद्र शर्मा को सूचना दी, पशु प्रेमी विकेंद्र शर्मा अपने साथियो दीपेश दिवाकर, यश दिवाकर के साथ मौके पर पहुचे, पशु चिकित्सक

बुलाकर गौवंश का उपचार कराकर नगर पालिका की मदद से पशु पक्षी सेवा धाम पर संरक्षित कराया। गौवंश की हालत गंभीर। पशु प्रेमी विकेंद्र शर्मा की तहरीर पर देर रात थाना सिविल लाइन में ट्रक चालक पर गाँभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया।






