
सहसवान-मोटरसाइकिल चोरों एवं गोकशी करने वालों को पुलिस ने पड़कर न्यायालय में पेश करके जेल भिजवाया बताते चले 16 सितंबर को राय साहब की कोठी लक्ष्य डिजिटल लाइब्रेरी बाजार विल्सनगंज से एक छात्र की स्प्लेंडर मोटरसाइकिल चार अज्ञात लोग चुरा कर ले गए थे जिनको सीसीटीवी कैमरे की मदद से

पहचान लिया था पुलिस ने दो लोगों को मोटरसाइकिल के साथ डिग्री कॉलेज रोड किनारे घेराबंदी कर पकड़ लिया दो लोग पकड़े गए दोनों लोग अपने दोनों साथियों का आने का इंतजार कर रहे थे जिसको लेकर आज नगर के लोगों ने पुलिस क्षेत्राधिकारी कर्मवीर सिंह एवं प्रभारी निरीक्षक राजेंद्र बहादुर सिंह को पटका पहनाकर सम्मानित किया। इस मौके पर अबडर शर्मा, आदर्श सक्सेना, गौतम असावा, राहुल वर्मा, प्रपंच जौहरी, अतुल क्षत्रिय, पुत्तन आजाद, सचिन शर्मा, दीपक माहेश्वरी मौजूद रहे।
