आज़िला असलम छात्रा एक दिन की थाना प्रभारी बनकर समस्याओं को सुनकर निस्तारण के निर्देश दिए

संसू जागरण दहगवां। थाना जरीफनगर क्षेत्र के अशर्फी लाल लक्ष्मी नारायण इंटर कॉलेज की आज़िला असलम कक्षा 12 की छात्रा ने मिशन शक्ति 5.0 के तहत एक दिन के लिए की थाना प्रभारी बनकर अपने स्कूल ही नहीं माता पिता का भी नाम रोशन किया ,आज़िला असलम ने थाना प्रभारी का चार्ज लेकर जनता की समस्याओं को सुनकर तुरंत निस्तारण करने का आदेश दिया व थाने में निरीक्षण कर कई तरह की जानकारियां प्राप्त करते हुए महिलाओं को जागरूक करते हुए इस मौके पर थाना प्रभारी अश्वनी कुमार प्रधानलिपिक पवन कुमार शर्मा छात्रा के पिता डॉक्टर असलम अज़ीम , नरेद्र सिंह, सुरेंद्र गिरी आदि स्टाफ उपस्थित रहे ।

slot thailand