मण्डलायुक्त की अध्यक्षता में एयरफोर्स की हवाई क्षेत्र में पर्यावरण प्रबंधन समिति की बैठक हुई सम्पन्न

वायुसेना परिसर के आस-पास सुरक्षा की दृष्टि से अवैध निर्माण, पंतग बाजी, जल भराव, कूड़ा डंपिंग, पशु-पक्षियों का आगमन आदि समस्याओं पर की गयी चर्चा, निवारण हेतु दिये गये निर्देश

वायुसेना परिसर के आस-पास स्थानों पर कूड़ा डालने पर भरना पड़ेगा जुर्माना

बरेली, 26 अगस्त। मण्डलायुक्त सौम्या अग्रवाल की अध्यक्षता में आज एयरफोर्स की हवाई क्षेत्र में पर्यावरण प्रबंधन समिति की बैठक आयुक्त कार्यालय स्थित सभागार में सम्पन्न हुई।

बैठक में एयरफोर्स के सुरक्षा प्रतिनिधियों द्वारा अवगत कराया गया कि वायु यानों की उड़ान की सुरक्षा को विभिन्न कारणों से खतरा पैदा होता है जैसे-बर्ड एक्टीविटी, अनाधिकृत निर्माण, ड्रोन, पंतग बाजी आदि इन समस्याओं के निस्तारण व सुरक्षात्मक उपाय किए जाने हेतु विस्तार से चर्चा की गयी व आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।  

बैठक में अवगत कराया गया कि एयरफोर्स स्टेशन के निकट स्थित ग्राम चावड़, भूड़ा, नैनीताल हाइवे, दिल्ली हाइवे आदि ऐसे स्थान हैं जहां बड़ी संख्या में पक्षियों के उड़ने की समस्या आती है। नवम्बर/दिसम्बर माह में ड्रोन उड़ने की समस्या भी आती है क्योंकि शादी/पार्टी की वीडियोग्राफी हेतु लोग इनका इस्तेमाल करते हैं। अवैध निर्माण कार्य की भी समस्या है लोगों द्वारा निर्धारित मानक से ऊंचे मकान बना लिये जाते हैं। एयर फील्ड के आस-पास के क्षेत्रों में कई स्थानों पर जलभराव व ड्रेनेज की समस्या से भी अवगत कराया गया।



मण्डलायुक्त द्वारा चावड़ में जो आरआरसी सेंटर है उसको अन्यत्र शिफ्ट करने अथवा कूड़ा डम्पिंग हेतु अन्यत्र स्थान चिन्हित करने के निर्देश दिए। जिस पर मुख्य विकास अधिकारी द्वारा बताया गया कि वहां का आरआरसी सेंटर एकत्र होने वाले कूड़े के सापेक्ष काफी होता है। अतः कूड़ा डम्पिंग के लिए अन्यत्र स्थान चिन्हित कर कार्य किया जाएगा। बैठक में निर्देश दिए गए कि एयरफोर्स स्टेशन के आस-पास स्थित एरिया में सफाई कर्मियों से बेहतर तरीके से साफ-सफाई कराए जाने के निर्देश दिए गए। करमपुर चौधरी में पानी निकासी की व्यवस्था कराए जाने के भी निर्देश दिए गए। 

बैठक में अपर नगर आयुक्त द्वारा अवगत कराया गया कि सथरापुर में एक नया सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट बनकर तैयार हो रहा है, जिससे स्थिति और बेहतर हो जाएगी।



बैठक में बताया गया कि पीलीभीत हाइवे के किनारे भी कूड़ा डंपिंग किया जा रहा है, जिससे पशु/पक्षी आ रहे हैं और होटल आदि वाले यहां कूड़ा भी डाल रहे हैं, जिस पर उन्हें नोटिस जारी करने व कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए।

बैठक में निर्देश दिए गए कि फ्लाइंग एरिया के निकट पंतगबाजी रोकने हेतु सम्बंधित थानाध्यक्ष को आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया जाए। बैठक में एयरफोर्स एरिया के आस-पास बंदरों और कुत्तों की बढ़ती संख्या पर भी चर्चा की गयी, जिस पर निर्देश दिए गए कि इन्हें पकड़ने हेतु नगर निगम द्वारा एजेंसी और बजट दोनो बढ़ाए जाएं।


बैठक में ग्राम चावड़ में पानी जमाव और पानी निकासी की व्यवस्था कराने, चावड़ में एक बड़ा आरआरसी सेंटर का निर्माण कराने, कूड़ा डम्पिंग एयरफोर्स स्टेशन के आस-पास ना किया जाने, बिना बीडीए की अनुमति एयरफोर्स एरिया के आसपास कोई निर्माण कार्य पर रोक लगाए जाने, पुलिस पेट्रोलिंग बढ़ाए जाने, अनाधिकृत वेंडरों की दुकानें हटाए जाने, एयरफोर्स एरिया के दस किलोमीटर के दायरे में मीट आदि की दुकानें खुले में ना रखने व सम्बंधित अवशेषों का नियमानुसार निस्तारण कराने आदि के भी निर्देश दिए गए। इसके अतिरिक्त एयरफोर्स एरिया के निकट हाईरेंज भवनों की सूची उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए गए, जिससे सम्बंधितों के विरूद्ध कार्यवाही की जा सके। 

बैठक में प्रशासन और एयरफोर्स स्टाफ द्वारा संयुक्त रुप से किसी दुर्घटना की स्थिति में किस प्रकार मैनेजमेंट किया जाए सम्बन्धी मॉक ड्रिल किए जाने की योजना बनायी गयी। 

बैठक में जिलाधिकारी अविनाश सिंह, उपाध्यक्ष बरेली विकास प्राधिकरण मनिकन्डन ए0, मुख्य विकास अधिकारी देवयानी, पुलिस अधीक्षक नगर, नगर स्वास्थ्य अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी तथा एयर फोर्स की तरफ से वायु कमान अधिकारी एयर कमोडर मधुप गंगोला, वांतरिक सुरक्षा एवं निरीक्षण अधिकारी विंग कमांडर दीपक प्रसाद, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी ग्रुप कैप्टन राजीव रंजन, प्रशासनिक सुरक्षा एवं निरीक्षण अधिकारी स्वाँड्रन लीडर पूर्वी श्रीवास्तव सहित सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।


Влияние дня недели, в котором вы Решите загадку за 7 секунд: поиски Пандо, 45-летняя угадка, Люди с полным зрением Загадка, которая заставит вас подумать: в 10 секунд вы Невероятные способности: люди смогут увидеть
slot thailand