बदायूँ।ककराला नगर पालिका परिषद से अध्यक्ष पद के लिए ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद उल मुस्लिमीन पार्टी से पूर्व चेयरमैन महबूब सकलैनी उम्मीदवार है।जिनका चुनाव चिन्ह पतंग है।उन्होंने मीडिया से बातचीत कर आम जानता से अपील की है हमे अपना कीमती वोट देकर भारी बहुमतों से विजयी बनाए। मैं वादा करता हूं। कि चुनाव जीतकर जैसे ही नगर पालिका परिषद में बैठूंगा। मैं सबसे पहले हाउस टैक्स, वाटर टैक्स पर ध्यान दूँगा और गरीबों और अमीरों के लिए हाउस टैक्स वॉटर टैक्स कम करूंगा। अगर नगर में किसी की बेटी की शादी होती है तो मेरी तरफ से मेरा मैरिज हॉल वाटर टैंक साफ सफाई फ्री रहेगी यह काम मैंने पहले भी किया है।
ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहाद उल मुस्लिमीन पार्टी के जिलाध्यक्ष शरीफ उद्दीन कुरैशी ने कहा है कि मुझे हाल में ही जिलाध्यक्ष की जिम्मेदारी पार्टी ने दी है मेरी पार्टी ने नगर पालिका परिषद ककराला में अध्यक्ष पद के प्रत्याशी के रूप में पूर्व चेयरमैन महबूब सकलैनी को चुना है मेरी आवाम से अपील है कि उन्हें कीमती वोट देकर भारी बहुमतों से विजयी बनाएं।

slot thailand