
आला हजरत उर्स एवं माँ गंगा महारानी शोभायात्रा के सफल आयोजन को लेकर प्रशासन तैयार
बरेली, 17 अगस्त।
जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित कर 18, 19 व 20 अगस्त को होने वाले आला हजरत उर्स और माँ गंगा महारानी शोभायात्रा की व्यवस्थाओं की समीक्षा की गई।
- प्रशासन ने आयोजन को सफल बनाने हेतु 4 सुपर जोन, 8 जोन बनाए हैं।
- 16 ज़ोनल मजिस्ट्रेट, 28 मजिस्ट्रेट और 56 सेक्टर मजिस्ट्रेट ड्यूटी पर तैनात किए गए।
- सभी मजिस्ट्रेटों को निर्देशित किया गया कि वे अपने-अपने ड्यूटी प्वाइंट का निरीक्षण अवश्य कर लें और किसी भी समस्या की स्थिति में कंट्रोल रूम से (☎ 5812428183 / 5812422202) संपर्क करें।
- अधिकारी भ्रमणशील रहेंगे तथा बिना अनुमति मुख्यालय नहीं छोड़ सकेंगे।

बैठक में यह भी तय हुआ कि—
- आयोजन के दौरान बैनर ऊँचाई पर लगाए जाएँ ताकि शोभायात्रा में व्यवधान न हो।
- मजिस्ट्रेट जनसमूह के साथ सौहार्दपूर्ण व्यवहार करें।
- कोई भी मजिस्ट्रेट तब तक ड्यूटी स्थल न छोड़े जब तक दूसरा मजिस्ट्रेट मौके पर न पहुँच जाए।
- गौशालाओं की व्यवस्थाओं की लगातार निगरानी की जाए।
डीएम ने कहा कि जिस प्रकार मोहर्रम व कांवड़ यात्रा शांतिपूर्वक सम्पन्न हुई, उसी तरह यह आयोजन भी शांति और सौहार्द से सम्पन्न होना चाहिए।