एडीएम एफआर ने किया मीरगंज के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा, राहत और मरम्मत कार्य में तेजी के निर्देश

बरेली। एडीएम एफआर संतोष कुमार सिंह ने आज मीरगंज तहसील के बाढ़ ग्रस्त कई गांवों का दौरा कर हालात का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने प्रभावित क्षेत्रों में राहत और पुनर्वास कार्यों को तेज़ करने के लिए तहसीलदार और संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि किसी भी बाढ़ पीड़ित को किसी प्रकार की परेशानी नहीं होनी चाहिए और राहत सामग्री समय पर उपलब्ध कराई जाए। जिन गांवों में फसलें पानी से बर्बाद हुई हैं, वहां का तुरंत सर्वेक्षण कर क्षति का आकलन किया जाए ताकि किसानों को उचित मुआवजा दिलाया जा सके।

दौरे के दौरान कई स्थानों पर सड़कों के कट जाने की समस्या सामने आई। एडीएम ने लोक निर्माण विभाग को निर्देशित किया कि इन मार्गों की मरम्मत तत्काल की जाए, जिससे आवागमन बहाल हो सके और राहत कार्यों में कोई बाधा न आए।

उन्होंने तहसीलदार सहित सभी राजस्व एवं आपदा प्रबंधन अधिकारियों को बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों का लगातार भ्रमण करने, जनता की समस्याओं को मौके पर ही हल करने और किसी भी स्थिति की रिपोर्ट तुरंत प्रशासन को देने के निर्देश दिए।

slot thailand