उझानी– महाभागीरथ पवित्र पावनी मां गंगा मैया कछला के तट पर लगने वाले स्टाल चाहें वह छोले हो या सब्जी पूड़ी तथा इसके अलावा गाड़ा दूध से वनी हुई कड़क पत्ती की कुल्हड़ वाली चाय। जिसका जायका दूर दराज से आने वाले लोगों को अपनी ओर आकर्षित करने को मजबूर कर ही देता है।
अधिकांश गंगा मैया के तट पर यह भी नजारा देखने को मिलता है कि काफी संख्या में लोग प्रति दिन गंगा मैया के तट पर स्नान करने के बाद कछला गंगा घाट के जायके दार छोले हो या फिर सब्जी पूड़ी तथा साथ में गाड़ा दूध से बनी कड़क पत्ती के साथ कुल्लहड वाली चाय का स्वाद जो कि बरेली- आगरा राज्य मार्ग से होकर गुजरने वाले मुसाफिरों को यहां स्वंम ही रुकने को मजबूर करता है।
यही कारण है कि सुबह से शाम तक गंगा मैया के तट पर वने यातायात पुल पर बस तथा कारों की लंबी- लंबी कतार लगी रहती है।

संबाददाता:– विवेक गुप्ता उझानी/ कछला

Kako ohraniti iskro ljubezni: Nasveti za ohranjanje ljubezni v Ali vsakodnevno pitje zeliščnega
slot thailand