संपर्क पोर्टल के परिवादों को गंभीरता से लेकर करें निस्तारण, निस्तारण नहीं करने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई के निर्देश-अतिरिक्त जिला कलेक्टर

खैरथल-तिजारा, 8 सितंबर। सोमवार को अतिरिक्त जिला कलेक्टर शिवपाल जाट की अध्यक्षता में जिला सचिवालय खैरथल-तिजारा में साप्ताहिक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।

बैठक के दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर शिवपाल जाट ने पिछली जनसुनवाई में आए परिवादों की समीक्षा, सम्भावित मौसमी बीमारियों की रोकथाम, बिजली, पानी सार्वजनिक आवश्यक सेवाओं की सूचारू रूप से आपूर्ति, केंद्र की विभागीय फ्लैगशिप योजना एवं समीक्षा बैठकों की अनुपालना रिपोर्ट, सम्पर्क पोर्टल की वर्तमान स्थिति एवं प्रगति की विभागवार समीक्षा की।

अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने संपर्क पोर्टल की विभागवार समीक्षा करते हुए पंचायती राज विभाग पर संपर्क पोर्टल की 30 दिन से ऊपर के लंबित परीवादों की संख्या को देखते हुए निचले स्तर पर उदासीन अधिकारियों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने राजस्थान प्रदूषण नियंत्रण विभाग, रीको, नगर निकाय के अधिकारियों को एवरेज डिस्पोजल सुधारने तथा आए हुए परिवादों को निश्चित समय अवधि में निस्तारण करने के निर्देश भी दिए।

उन्होंने आगामी शहर चलो अभियान, गांव चलो अभियान, सहकारिता सदस्यता अभियान की तैयारी हो तो संबंधित अधिकारियों का आवश्यक दिशा निर्देश देकर प्री कैंपों का आयोजन कराया जाना सुनिश्चित करने के लिए कहा, ताकि शिविर के दिन लाभार्थी को वास्तविक लाभ मिल सके। उन्होंने सहकारिता, नगर निकाय एवं पंचायती राज विभाग को निर्देशित किया कि शिवरों की पूर्ण तैयारी कर लेवें। उन्होंने कहा कि शिवरों में क्षेत्र में सभी पात्र लाभार्थी योजनाओं का लाभ देना सुनिश्चित करें। उन्होंने पीएम सूर्य घर योजना, पीएम स्वनिधि योजना, मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना सहित विभिन्न विभागों की फ्लैगशिप योजनाओं की प्रगति की समीक्षा का आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

उन्होंने चिकित्सा अधिकारियों को निर्देशित किया कि मौसम में बदलाव को देखते हुए मौसमी बीमारियों के रोकथाम के लिए उपयुक्त उपाय सुनिश्चित करें। जल भराव वाले क्षेत्रों पर दवाई छिड़कने के निर्देश दिए ताकि उनमें मलेरिया, डेंगू जैसे खतरनाक मच्छरों उत्पन्न ना हो। उन्होंने बीमारियों की रोकथाम की निरन्तर मॉनिटरिंग करते हुए अस्पतालों में सुविधाऐं बढाने, मरीजों को सरकारी योजनाओं का लाभ देने के निर्देश दिए।

बैठक के दौरान अधीक्षण अभियंता पीएचईडी धर्मवीर यादव, उपनिदेशक समाज कल्याण विभाग रमेश धहमीवाल, अधीक्षण अभियंता बिजली विभाग जेपी बैरवा, नगर परिषद आयुक्त मुकेश शर्मा, लीड बैंक अधिकारी हरिनारायण मीणा, जिला रसद अधिकारी राकेश सोनी, उपनिदेशक पशुपालन विभाग हवा सिंह जाट, उपनिदेशक सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग वीरेंद्र त्यागी, सूचना सहायक प्रियंका खंडेलवाल, पुलिस, राजीविका, बिजली, कृषि, वन, शिक्षा, सहित अन्य विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।

slot thailand