रास्ते में झोलाछाप को रोक कर आर्थिक सांठगांठ करते नजर आए एसीएमओ वीडियो शोशल मीडिया पर वायरल
कुंवर गांव । मंगलवार को एसीएमओ डॉ मोहन झा ने बाबू नितिन कुमार के साथ कुंवर गांव में बिना रजिस्ट्रेशन चल रहे गुरुनानक हास्पिटल पर छापा मारा और बिना कार्यवाही किए ही वापस लौट गए । कुंवर गांव में बिना रजिस्ट्रेशन के दर्जनों फर्जी क्लीनिक और अस्पतालों का संचालन हो रहा है जिनपर नार्मल डिलीवरी से लेकर

आपरेशन तक बिना मानक किए जा रहे हैं । झोलाछाप गरीब जनता की जिंदगी के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं ।जिनके पास न तो कोई रजिस्ट्रेशन है और न ही कोई डिग्री धारक डाक्टर बैठते हैं झोलाछापों ने अस्पताल के बाहर डाक्टरों का पैनल बोर्ड लगा रखा है बोर्ड पर नाम

लिखे डाक्टर कभी अस्पताल पर बैठते ही नहीं है। झोलाछापों को घटपुरी सीएचसी प्रभारी नरेंद्र पटेल व झोलाछापों के नोडल एसीएमओ डॉ मोहन झा का संरक्षण मिल रहा है जिससे झोलाछापों के हौंसले बुलंद हैं
झोलाछापों के नोडल डॉ मोहन झा को काफी समय से कुंवर गांव में फर्जी अस्पतालों की सूचना व शिकायतें मिल रही थी ।जिसपर उन्होंने मंगलवार को झबरा की पुलिया पर स्थित गुरुनानक अस्पताल पर छापा मारा

जहां अस्पताल स्टाफ में हड़कंप मच गया । चर्चा है कि एसीएमओ बिना कार्यवाही के ही वापस चले गए ।वहीं एसीएमओ ने कासिमपुर पर एक झोलाछाप के छापा मारा जिसके बाद एसीएमओ कासिमपुर से आगे पहुंचकर पेट्रोल पंप के पास झोलाछाप से आर्थिक सांठगांठ करते देखे गए ।जिसका किसी ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया ।

इंसेट –
झोलाछापों के नोडल व बाबू ने झोलाछापों के खिलाफ नोटिस को बनाया अवैध वसूली का हथियार
झोलाछापों के खिलाफ कार्यवाही का डर दिखाकर नोटिस तो दिए जाते हैं लेकिन कार्यवाही शून्य रहती है पंद्रह दिन पहले सीएचसी प्रभारी नरेंद्र पटेल द्वारा कुंवर गांव में आधा दर्जन झोलाछापों को नोटिस दिए गए थे जिनके खिलाफ आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है चर्चा है कि सभी को आफिस बुलाकर नोडल और सीएचसी प्रभारी ने आर्थिक सांठगांठ कर ली ।






