सहसवान-अभियुक्त के कब्जे से गोकशी के उपकरण एक अवैध शस्त्र मय जिंदा कारतूस व खोका हुआ बरामद।

अभियुक्त ने अपने साथियों के साथ मिलकर थाना सहसवान के आनन्दीपुर गांव में घटना को दिया था अंजाम।

मंगलवार की रात्रि में थाना सहसवान पुलिस टीम ने आनन्दीपुर गांव में कुएं से मिले गोवंशीय पशुओं के अवशेष एवं गुलजार के खेत में मिले गोवंशीय पशुओं के अवशेष की घटना को कारित करने वाले अभियुक्तों की

तलाश में मामूर थी कि मुखबिर खास द्वारा अभियुक्तगण के पुनः ग्राम जुनैदपुर व खंदक के बीच में जंगल में घटना कारित करने की सूचना प्राप्त हुई। प्रभारी निरीक्षक सहसवान मय पुलिस टीम के ग्राम जुनैदपुर व खंदक के बीच जंगल में घटना को रोकने एवं बदमाशों को

गिरफ्तार करने हेतु तलाश किया तो दो बदमाशों द्वारा पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग की गयी, जिसमें सिपाही नितिन बालियान घायल हो गया। पुलिस पार्टी द्वारा आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग की गयी तो एक बदमाश बहारे आलम पुत्र रहीश अहमद निवासी मोहल्ला कटरा थाना सहसवान जनपद बदायूँ के बाएं पैर

में गोली लगने से घायल हो गया। जिसके कब्जे से एक अदद तमंचा 315 बोर मय 01 जिंदा कारतूस व 01 खोखा तथा गौवध करने के उपकरण बरामद हुए तथा उसका साथी अभियुक्त मौहम्मद शमशेर उर्फ समशीर पुत्र नन्हें खान निवासी मोहल्ला नई बस्ती शहबाजपुर

सहसवान फरार हो गया। घायल सिपाही एवं घायल अभियुक्त को उपचार हेतु जिला अस्पताल बदायूं में भर्ती कराया गया है। मौके से फरार तथा गौवंशीय पशुओं का वध करने वाले प्रकाश में आये शेष अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीमें लगातार दबिश लगा रही है।