बदायूं, सहसवान। बताते चलें रात्रि करीब 12:00 बजे लगभग एक ट्रक यूपी 24 एच 9007 डार्लिंग रोड स्थित कबाड़े के गोदाम से कबाड़ भर कर बदायूं की ओर जा रहा था जो बदायूं की ओर जा रहा था अचानक एल आई सी मोर प्रमोद इंटर कॉलेज के पास अनियंत्रित होकर पलट गया गनीमत रही किस हादसे का मैं कोई शिकार नहीं हुआ अगर यह घटना काश दिन में घटित होती तो इतना बिजी चलने वाले रोड पर कोई बड़ा हादसा हो सकता था रात में ही किरेन से उठवाकर ट्रक को वहां से हटा दिया गया रोड पर यातायात चालू कर दिया गया।

*सहसवान से सैयद तुफैल अहमद की रिपोर्ट*

slot thailand