वैभव लॉन में भारतीय चिकित्सा संघ (आई० एम० ए०), बदायूँ की नवीन कार्यकारिणी के चुनाव को लेकर एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता वरिष्ठ चिकित्सक डॉ० एस० एम० गोविल एवं डॉ० एस० सी० गुप्ता द्वारा की गई। सभा में आये आई० एम० ए० बदायूँ के सदस्य चिकित्सकों की सर्वसम्मति से नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ अशोक कुमार को अध्यक्ष तथा डॉ० अजीत पाल सिंह को पुनः सचिव के पद के लिए चुना गया। उपाध्यक्ष पद के लिए डॉ० अरुण यादव , कोषाध्यक्ष पद के लिए पुनः डॉ० कुमार वासु, सांस्कृतिक सचिव के पद के लिए डॉ० राजेश कुमार वर्मा तथा संयुक्त सचिव के पद के लिए डॉ० प्रसून वार्ष्णेय को चुना गया। नवनियुक्त सभी पदाधिकारियों को इस चुनाव प्रक्रिया के अध्यक्ष डॉ० एस० एम० गोविल, डॉ० एस० सी० गुप्ता, पूर्व कार्यकारिणी के उपाध्यक्ष एवं कार्यकारी अध्यक्ष डॉ० इत्तिहाद आलम तथा सभी मौजूद सदस्यों ने फूल मालाएं पहनाकर तथा मिठाई खिलाकर स्वागत अभिनंदन किया। इस अवसर पर नवीन कार्यकारिणी के सभी पदाधिकारियों ने अपने कार्यकाल में बेहतर योजनाबद्ध तरीके से सामाजिक कार्य तथा भारतीय चिकित्सा संघ के विशाल संगठन को बदायूँ में एक सशक्त रूप प्रदान करने का आश्वासन दिया।
