म्याऊं। विकास खंड की ग्राम पंचायत रूपामई में आजादी के 1857 के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम की वीरांगना रानी अवंतीबाई लोधी की जयंती के अवसर पर एक भव्य झांकी व कार्यक्रम का आयोजन कर उनकी शौर्यगाथा को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। यह आयोजन लोधी समाज की अगुवाई में क्षेत्रीय नागरिकों के सहयोग से संपन्न हुआ, जिसमें समस्त ग्रामवासियों ने बढ़-चढक़र भाग लिया।

रानी अवंतीबाई लोधी, जिन्होंने 1857 की क्रांति में अंग्रेजी हुकूमत के विरुद्ध अपने प्राणों की आहुति दी, लोधी समाज अपने आदर्श के रूप में मानता है। हर वर्ष 16 अगस्त को उनकी जयंती पर इस वीरांगना को याद कर उनके बलिदान को नमन किया जाता है इस अवसर पर गांव में एक भव्य झांकी निकाली गई, जिसमें रानी

अवंतीबाई के जीवन संघर्ष, देशभक्ति और बलिदान को चित्रात्मक रूप में प्रदर्शित किया गया। झांकी में भाग लेने वाले युवाओं और बच्चों ने रानी के किरदार को जीवंत करते हुए लोगों को उनके इतिहास से जोडऩे का प्रयास किया।
कार्यक्रम में भाजपा मंडल अध्यक्ष ने अपने संबोधन में कहा हमारी आने वाली पीढ़ी ऐसी वीरांगनाओं के बलिदान को न भूले इसके लिए हम सभी को चाहिए कि

हम रानी अवंतीबाई जैसे महान क्रांतिकारियों की गाथा को लगातार याद करते रहें और उन्हें अपनी संस्कृति व इतिहास में स्थान दें इस आयोजन में ग्राम प्रधान किशोरी लाल, महेन्द्र सिंह, पूर्व प्रधान देवचन्द्र, पंकज पाठक, रामू सिंह, सहित लोधी समाज के अन्य प्रमुख प्रतिनिधि व गांव के सभी वर्गों के लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम में सभी ने मिलकर रानी के योगदान को याद किया और उनके पदचिन्हों पर चलने की प्रेरणा ली।
रिपोर्टर रामू सिंह






