कार्तिकेय सांस्कृतिक महोत्सव
कुमारतनय वैश्य युवा संगठन, बदायूँ
कुमारतनय वैश्य युवा संगठन, बदायूँ द्वारा दिन रविवार को वैभव लॉन में कार्तिकेय सांस्कृतिक महोत्सव के अंतर्गत एक भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर समाज के प्रतिभाशाली बच्चों एवं युवाओं द्वारा ग्रुप डांस, बूगी-वूगी, फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता, तथा प्रतिभा सम्मान एवं मेधावी छात्र-छात्राओं का अभिनंदन कार्यक्रम संपन्न हुआ।
कार्यक्रम का शुभारंभ वरिष्ठ समाजसेवी श्री बद्रीनारायण वैश्य जी द्वारा किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमती पारुल वैश्य एवं श्री सचित प्रकाश वैश्य रहे, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री विनय वैश्य जी ने की।

कार्यक्रम में मुरादाबाद, इस्लामनगर, बरेली, रामपुर एवं बिलारी से पधारे समाज के सम्माननीय बंधुओं ने सहभागिता कर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।
इस अवसर पर संगठन के राष्ट्रीय महामंत्री श्री अमर वैश्य जी, सभा अध्यक्ष श्री शैलेन्द्र प्रकाश वैश्य जी, श्री संदीप वैश्य जी, श्री किशोर वैश्य जी, युवा संगठन अध्यक्ष श्री पल्लव वैश्य जी, मंत्री श्री प्रखर वैश्य जी, श्री अर्पित वैश्य जी, श्री अर्चित वैश्य जी, श्री निशांत वैश्य जी, श्री सागर वैश्य जी, श्री शान्तनु वैश्य जी, श्री वरुण वैश्य जी सहित समाज के अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन युवा संगठन के उपाध्यक्ष वैश्य द्वारा कुशलतापूर्वक किया गया।