“भारत विकास परिषद” के तत्वाधान मे किया गया इस परिक्रमा में शहर के भारत विकास परिषद के केंद्रीय पर्यावरण सदस्य श्री संजीव अग्रवाल ने पितृपक्ष पर एक पेड़ पितरों के नाम लगाने का आह्वान किया।डॉक्टर रूप

सिंह ने रेड क्रॉस संस्था की तरफ से प्रत्येक परिक्रमा में एम्बुलेंस की सेवा व भिवाड़ी में रक्त की जरूरत पड़ने पर मोबाइल नंबर पर रक्त की उपलब्धता के लिए बताया डॉक्टर मुकेश गोयल ने।निशुल्क कपड़े के थैले बांटकर पालीथीन की थैलियों के बहिष्कार का संकल्प दिलाया।

अर्जुन गुप्ता ने सभी भक्तों के परिक्रमा पर पधारने का धन्यवाद किया।अभय चौहान ने संजीवनी तपोवन पर पौधारोपण के लिए प्रशासन का धन्यवाद किया। परिक्रमा में प्रदीप भेड़ी व शिवकुमार अग्रवाल , अन्नपूर्णा

भंडार द्वारा चाय, पकोड़े व शिकंजी का बहुत ही सुन्दर आयोजन किया गया। सौजन्य से -: श्री योगराज श्रीमति अनिता तनेजा , पुत्र नीतिज तनेजा ,पुत्री झलक तनेजा
परिक्रमा के बाद मोहन वाटिका में सुंदर भंडारै का आयोजन किया गया परिक्रमा में बाबा मोहन राम जागृति मंडल का विशेष सहयोग रहा* !

इस अवसर पर श्री सुरेंद्र यादव, श्री देवेन्द्र जी पार्षद, सुधीर कुमार,राजकुमार सैनी, , विद्या गुसाई, धर्मवीर यादव, अवधेश यादव, कृष्णा, के के झा ,अनुप श्रीवास्तव,एन के अग्रबाल , बृजेश गुप्ता, , सविता सिंघल, नेहा गुप्ता, स्वाति गुप्ता, मंडल महिला प्रमुख

साधना यादव, अनीता, पूनम शर्मा, ,सरिता ,पूजा,, सत्यनारायण शर्मा,हरिप्रसाद गुप्ता, महेंद्र गुप्ता , अशोक कोशिश, हेमंत जोशी, कमलेश झा, डा. नितिन रस्तोगी प्रांतीय प्रकल्प प्रमुख व शहर के काफी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे!
