तिजारा के श्री श्री 1008 लक्ष्मी नारायण व्यास जी महाराज मंदिर से ठाकुर जी के डोले निकाले गए। इस अवसर पर शहर के विभिन्न मंदिरों में ठाकुर जी की पालकी निकाली गई झूमते और नाचते हुए भक्तगण काजी के बांध पर पहुंचेंगे, वहां संध्या आरती व प्रसाद वितरण होगा।

ठाकुर जी के डोले के साथ भक्तगण नाचते-गाते हुए बैंड बाजे के साथ चल रहे थे। यह जुलूस कई मंदिरों पर रुकेगा, जहां संध्या आरती और प्रसाद वितरण होगा।

इसके बाद ठाकुर जी की पालकी वापस श्री मंदिर जी पहुंचेगी, जहां व्यास जी महाराज के मंदिर और प्रेम पीठ धाम पर आरती होगी और कार्यक्रम का समापन होगा।
इस अवसर पर मटरू पंडित जी, नवल पटवारी,

बंसीलाल सैनी, सभापति झब्बू राम सैनी, अनिल बंसल, प्रधान कृष्ण सैनी, नरोत्तम सोनी, कमलेश चेयरमैन, जस्सू महाराज, पूर्व अध्यक्ष रामेश्वर सैनी, राजू शर्मा, शिवचरण सैनी, सुभाष सैनी, भोम सिंह सैनी, सोमदत्त

सैनी, श्यामलाल शर्मा, नवल सैनी, गुल्लू यादव, विष्णु शर्मा, भवानी कंडक्टर, दीपांशु, कृष्ण, भविष्य सहित सैकड़ो महिलाएं, पुरुष और बच्चे उपस्थित रहे।


यह आयोजन भक्तों के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर है, जिसमें वे ठाकुर जी की भक्ति और प्रेम का अनुभव कर सकते हैं। ठाकुर जी के डोले के साथ निकाले गए जुलूस में भक्तों की भावना और उत्साह देखने लायक था।
