
बरेली। थाना कैण्ट पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए फिरौती के लिए अपहरण करने वाले दो अभियुक्तों को सूचना के महज 6 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उनके कब्जे से अपहृत व्यक्ति तथा घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल भी बरामद कर ली।
घटना
पंजाब के जिला कपूरथला निवासी बलविन्दर सिंह ने थाना कैण्ट में तहरीर दी थी कि उसका भाई दर्शन सिंह उम्र 55 वर्ष नानकमत्ता गुरुद्वारा दर्शन करने आया था। रास्ते से अज्ञात बदमाशों ने उसका अपहरण कर लाल फाटक, कांधरपुर बरेली क्षेत्र में बंधक बना लिया और परिजनों से जान से मारने की धमकी देते हुए फिरौती की मांग की। परिजनों ने यूपीआई के माध्यम से 1.50 लाख रुपये आरोपियों के खाते में जमा भी कराए, इसके बाद और रुपये मांगे जाने लगे।
पुलिस कार्रवाई
तहरीर पर थाना कैण्ट में मुकदमा पंजीकृत किया गया। पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए मुखबिर की सूचना पर उमरसिया-बभिया मार्ग पर डेलापीर हनुमान मंदिर के पास से अभियुक्त आकाश पुत्र लालाराम व वीरेन्द्र पुत्र छत्रपाल दोनों निवासी ग्राम बियोदा, थाना शेरगढ़ को गिरफ्तार किया। उनके कब्जे से अपहृत दर्शन सिंह सकुशल बरामद हो गया और घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल (UP25 DZ 7398) भी जब्त की गई।
अन्य अभियुक्त प्रकाश में
गिरफ्तार अभियुक्तों की निशानदेही पर देवाराम उर्फ सोनू जनपद बदायूँ , राहुल, मनोज साहू व अभिषेक उर्फ पुच्ची सभी निवासी कांधरपुर थाना कैण्ट के नाम प्रकाश में आए हैं, जिनकी तलाश जारी है।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार, एस ओ जी प्रभारी मय टीम, उनि अर्जुन सिंह, उनि बौबी कुमार, हेका संदीप कुमार, ककांस्टेबल प्रदीप, रोहन थे।