ग्राम विकास अधिकारी कपिल गौतम निलम्बित
बदायूँ : 03 सितम्बर। विक्रमपुर चरसौरा निवासी हरि शंकर शर्मा पुत्र श्री राम स्वरूप शर्मा द्वारा की गई शिकायत पर की गई जाँच में आरोप सही पाए गए।


इसके आधार पर जिला विकास अधिकारी, बदायूँ के आदेश संख्या-1129 दिनांक 30.08.2025 के अनुसार ग्राम विकास अधिकारी, विकास खण्ड आसफपुर, श्री कपिल गौतम को निलम्बित कर अनुशासनिक कार्यवाही संस्थित की गई है।


जाँच में पाया गया कि श्री गौतम ने ग्राम पंचायत संग्रामपुर में दो सीसी रोड निर्माण कार्यों का डबल भुगतान कर शासन को आर्थिक क्षति पहुँचाई। इसके अतिरिक्त उन्होंने शासकीय कार्यों में गंभीर वित्तीय अनियमितताएं बरतीं तथा भ्रष्टाचार और ग्रामीणों से अनुचित व्यवहार के आरोप भी सिद्ध हुए।

