कुंवर गांव संवाददाता तेजेंदर सागर

कुंवरगांव । थाना क्षेत्र के गांव अहरुइया में परचून की दुकानों व घरों में देशी शराब बेचने का धंधा काफी दिनों से चल रहा है । जहां गांव में दुकानों और घरों में शराब बिकने के कारण गांव में लड़ाई झगड़े आदि होते रहते हैं जहां अधिकतर युवा पीढ़ी भी नशे का शिकार हो गई ।अभी हाल ही में हुए पंचायती चुनाव में भी कई जगह झगड़ा हुआ ईंट पत्थर चले ।जिसके बाद भी अवैध शराब का कारोबार बंद नहीं हुआ गांव के लोगों ने परचून की दुकान पर शराब बिक्री को लेकर भी काफी प्रयास किया । लेकिन दुकानदारों ने शराब बेचना बंद नहीं की । जहां बुधवार देर शाम थाना पुलिस ने सख्ती बरतते हुए राजेश पुत्र रामदास को दुकान पर शराब बेचते पकड़ लिया और थाने ले जाकर दुकानदार के खिलाफ शराब अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर लिया । जिससे गांव के अन्य शराब बेचने वाले लोगों में हड़कंप मचा हुआ है ।

इस संबंध में थाना प्रभारी रविकरन सिंह का कहना है कि एक व्यक्ति को दुकान पर शराब बेचते पकड़ा है जिसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है ।किसी कीमत पर गांव अवैध शराब नहीं बिकने दी जाएगी ।