एडीएम न्यायिक के औचक निरीक्षण में मिली खामियां, व्यवस्थाओं पर उठे सवाल

बदायूं।जिला महिला अस्पताल में एडीएम न्यायिक कल्पना जायसवाल ने बुधवार कि सुबह औचक निरीक्षण किया ओपीडी में डॉक्टर गायब मिले पैथॉलाजी स्टॉफ मौजूद रहा। सभी डॉक्टरों का हाजिरी रजिस्टर मंगाकर उन्होंने चेक किए जहां और कई खामियां पाई गई।इस पर अस्पताल प्रशासन के हाथ पैर फूल गए।

निरीक्षण के दौरान एडीएम न्यायिक को अस्पताल में काफी खामियां देखने को मिली जिसकी रिपोर्ट डीएम को भेजी गई है जिस पर प्रभारी सीएमएस डॉ शोभा अग्रवाल स्पष्ट जवाब नहीं दे पाई डॉक्टर और

कर्मचारियों की पोल खुल सकती है। एडीएम न्यायिक बुधवार को 8:45 बजे महिला अस्पताल पहुंची सबसे पहले सीएमएस के कमरे में पहुंची वहां से तुरंत सीएमएस को लेकर ओपीडी में गई जहां डॉक्टर गायब मिले ओपीडी में केवल पैथोलॉजी स्टाफ काम करता पाया गया उसके बाद दवाइयों के स्टॉक रूम में पहुंची

जहां फार्मासिस्ट से दवाइयों के बारे में जानकारी ली उसके बाद लेबर रूम, ओटी, पीएनसी वॉर्ड पहुंची उसके बाद पुनः सीएमएस कार्यालय में हाजरी रजिस्टर का अवलोकन किया उसमें कई खामियां देखने को मिली।

उपस्थिति रजिस्टर में डॉक्टर और कर्मचारी गैरहाजिर मिले इससे प्रतीत होता है कि अधिकारी के इशारे पर यह खेल चल रहा है। निरीक्षण के दौरान सीएमएस डॉक्टर शोभा अग्रवाल,डॉक्टर दिनेश यादव, मैट्रन संतोष कुमारी, क्वालिटी मैनेजर अरविंद वर्मा आदि मौजूद रहे।


