कुंवर गांव संवाददाता तेजेंदर सागर

कुंवरगांव। ब्लाक सालारपुर क्षेत्र के गांव बाबट में 12 नंबर राजकीय नलकूप कई महीनों से खराब पड़ा है। ट्यूबवेल ऑपरेटर कभी भी नलकूप पर नहीं आता है। किसानों को गन्ने एवं धानो की रोपाई करने में काफी दिक्कत आ रही है। किसान मजबूर होकर प्राइवेट नलकूप से किराए पर पानी लाकर गन्ने की सिंचाई कर रहे हैं। उधर धान रोपाई का समय भी शुरू हो चुका है । जहां नलकूप को कई महीनों से बंद होने के कारण नलकूप के चारो तरफ बड़ी-बड़ी घास भी खड़ी है। जहां गांव के किसान महेश पाल सिंह, राज बहादुर सिंह, लखपत सिंह, कल्यान यादव, नरपाल सिंह, और कई किसानों ने बताया इस राजकीय नलकूप की सूचना कई बार नलकूप ऑपरेटर एवं अधिकारियों को अवगत करा दी गई है। लेकिन आज तक राजकीय नलकूप ठीक नहीं हुआ। और न ही कई महा से नलकूप ऑपरेटर गांव में आ रहा है जहां किसानों का कहना है कि राजकीय नलकूप जल्द से जल्द ठीक करके नलकूप को चालू कराया जाए। जिससे किसान अपने खेतों में धान की रोपाई समय से कर सकें

एक नलकूप आपरेटर पर है दो नलकूपों का चार्ज

इस संबंध में नलकूप आपरेटर ओमकार सिंह का कहना है कि नलकूप खराब पड़ा है पानी नहीं दे रहा है ।