पूजन आरती कर लगाया छप्पन भोग प्रथम पूज्य देव हैं भगवान श्री गणेश

बदायूं,मीरा चौकी स्थित श्री राम सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में प्रथम पूज्य भगवान श्री गणेश जी को गणेश चतुर्थी के दिन विराजमान कर प्रतिदिन पूजन- आरती कर गणेश उत्सव मनाया जा रहा है. भगवान गणेश के जयकारों से वातावरण भक्ति मय हो रहा है. आज छप्पन भोग का दर्शन कराकर 56 भोग का प्रसाद सभी भक्तों को वितरित किया गया.

प्रातः काल 8:00 बजे विद्यालय के प्रधानाचार्य कालिका प्रसाद गंगवार एवं व्यवस्थापक ओम प्रकाश वैश्य ने गणपति भगवान का पूजन किया. तत्पश्चात् भगवान गणेश जी की समस्त लोगों ने आरती उतारी. भगवान गणेश के जय कारो से विद्यालय का वातावरण भक्तिमय हो गया.

गणपति भगवान को विराजमान करने में मुख्य भूमिका आकाशी, वर्षा यादव, अभिषेक प्रजापति, निधि,वंशिका,नंदिनी की रही.

इस मौके पर कमलेश कुमार, राजकुमार सिंह सेंगर, अनुज पटेल, रुचि महेश्वरी, नेहा राठौर, रेशु गुप्ता प्रियंका सक्सेना, शैलजा सिंह, प्रीति वैश्य, दीक्षा गोस्वामी, बृजेश मिश्रा सहित समस्त आचार्य परिवार उपस्थित रहा.

