सहसबान-महिला ने उप जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर दरोगा पर अवैध निर्माण कराने का आरोप लगाया है ,बता दे।पिंकी पत्नी ज्ञान प्रकाश ग्राम बेरपुर मानपुर निवासी का आरोप है, मेरा एक प्लांट ग्राम गंगापुर में है,

जिस पर दो दिन पहले हल्का दरोगा ने योगेश पुत्र नाथू सिंह उक्त लोगों से मिलकर खाली पड़े प्लॉट की नींव को भरवा कर अवैध कब्जा करा दिया वहीं महिला का आरोप है, कि उक्त लोग पहले से ही महिला के प्लाट पर

अवैध कब्जा करने की नीयत से उस पर निर्माण करना चाहते थे जिसकी शिकायत करने पर दरोगा ने डांट फटकार कर कोतवाली से भगा दिया जिसको लेकर महिला ने उप जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है।
