बिजनौर । प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही एम्बुलेंस सेवा रविवार को फिर जीवनदायिनी साबित हुई। सरकारी एम्बुलेंस के इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन (ईएमटी) ने अपनी सूझबूझ से मरीज के जीवन की रक्षा करने में अहम भूमिका अदा की।

एम्‍बुलेंस संचालक संस्था के कार्यक्रम प्रबंधक राजन कुमार ने बताया कि रविवार को दोपहर,करीब बारह बजे ब्लॉक जलीलपुर के गांव गोयलीसादत का लडाई झगडे में घायल मरीज ज़मीन जैदी(32वर्ष) की सूचना मिली , सूचना मिलते ही 6 मिनट में एम्बुलेंस मरीज के पास

पहुँची। उसके उपरान्त ईएमटी ने अपनी तत्परता दिखाते हुये, मरीज जमीन जेदी को एम्‍बुलेंस में शिफ्ट किया और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सियाऊ की ओर निकले।

उसके बाद ईएमटी ऊवैस ने रास्‍ते में ही टेलीफोन कॉल के माध्यम से , ईआरसीपी डॉ० रस्तोगी जी (लखनऊ) की मदद से प्राथमिक उपचार एवं परामर्श देते हुए मरीज को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सियाऊ में सुरक्षित भर्ती कराया। वही पायलट सुनिल ने अपने कर्तव्य को पूरा निभाते हुए सही समय पर एम्बुलेंस से मरीज को अस्पताल पहुँचाया।

मरीज को लेकर जब एम्बुलेंस कर्मी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सियाऊ पहुंचे तो डॉक्टर ने मरीज की जांच करने के बाद, ईएमटी एवं पायलट की समझदारी और कार्यकुशलता की सराहना की।

slot thailand