सहसवान:जिलाधिकारी दीपा रंजन ने सहसवान क्षेत्र के ग्राम धापड़ बाढ़ क्षेत्र का दौरा कर अधीनस्थ को चेताया की किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी आज जिलाधिकारी के दौरे को लेकर सभी टीमें मुस्तैद दिखाई दी सहसवान उप जिलाधिकारी ज्योति शर्मा एम ओ आई सी इमरान सिद्दीकी डॉक्टर सुमंत महेश्वरी बाढ़ खंड के अधिकारी कर्मचारी अपनी अपनी ड्यूटी पर तैनात दिखाई दिए धापड़ जीएम बांध निरीक्षण के के बाद जिलाधिकारी दीपा रंजन नाव द्वारा खागी नगला, परशुराम नगला जो पानी में जलमग्न के बीच है का निरीक्षण कर लोगों से उनकी समस्या सुनी और ग्रामीणों से कहां की आप लोग सुरक्षित स्थान पर पहुंच जाएं प्रशासन द्वारा सिठोलिया पुख्ता खाम के प्राथमिक एवं जूनियर विद्यालय में रहने सहित खाने आदि का प्रबंध कराया है वहीं पर जाकर आप लोग रहे इससे आपके परिवार एवं बच्चे सुरक्षित रह सकें अगर आप लोग पानी के बीच रहेंगे तो कोई भी बीमारी चपेट में ले सकती पता नहीं बाढ़ कब विकराल रूप ले ले इसलिए आप लोगों के लिए स्कूल मैं जाकर रहना उचित रहेगा दूसरी ओर उप जिलाधिकारी ज्योति शर्मा जब से बाढ़ का खतरा बना हुआ था उन्होंने उसी दिन से प्रतिदिन जाकर परशुराम नगला,खागी नगला सहित आदि ग्रामों में जागरूक करते हुए कहा था कि आप लोग अपने अपने परिवार के साथ स्कूल में जाकर रहे यहां पर रहने एवं जलपान की व्यवस्था करा दी गई है लेकिन ग्रामीणों ने वहां पर जाना उचित नहीं समझा इसलिए उप जिलाधिकारी ज्योति शर्मा ने स्वास्थ्य विभाग एवं पशु विभाग हल्का लेखपालों सहित ग्राम में सैनिटाइजेशन का कार्य बखूबी कराया आज जिलाधिकारी के दौरे के बाद लोगों ने राहत की सांस ली! संवाददाता सौरभ गुप्ता सहसवान