बदायूं। जिला अस्पताल में अलग-अलग पदों पर तैनात 32 संविदा कर्मचारियों ने 2015 से लेकर 2020 तक जिला अस्पताल में सेवा दी थी। उसके बाद अस्पताल प्रशासन ने संविदा कर्मचारियों को हटा दिया था जबकि

शासनादेश के अनुसार जैम पोर्टल को आगे बढ़ाने की संस्तुति भी की गई थी। लेकिन कंपनी, जिला अस्पताल के सीएमएस के द्वारा चयनित नहीं किया गया। और नई नियुक्तियां जारी कर दी गई जबकि कोविड- 19 के समय कर्मचारियों ने अपनी सेवा अस्पताल थी इसके अलावा

कर्मचारियों का ढाई माह से वेतन नहीं दिया गया था, जिससे उन्होंने रोष व्याप्त भी किया था।उसके बाद इनकी संविदा समाप्त कर दी गई है पुनः स्थापित करने के लिए जिलाधिकारी व सीएमओ को मंगलवार को एक शिकायती पत्र दिया है। उन्होंने कहा है कि जिला

अस्पताल में नई नियुक्ति पर रोक लगाकर हम अनुभवी कर्मचारियों को पुनः चयनित किया जाए।
सरकारी अस्पतालों में व्यवस्था सुधारने के लिए यूपीएचएसएसपी (टीएनएम ) योजना शुरू की गई थी। इसके तहत जिला अस्पताल में चिकित्सा प्रबंधक, फिजियोथिरेपिस्ट, रजिस्ट्रेशन क्लर्क, ओटी टेक्नीशियन, लैब टेक्नीशियन, ईसीजी टेक्नीशियन, एमआरडी क्लर्क, स्टाफ नर्स, ऑडियोमेट्रिक असिस्टेंट, मोर्चरी असिस्टेंट और वार्ड आया आदि पदों पर 32 कर्मचारियों को

संविदा पर तैनात किया गया था। उस दिन से अस्पताल में कर्मचारी व्यवस्था में काफी सुधार आया था। संविदा कर्मचारियों की माने तो वे अपनी-अपनी जिम्मेदारी निभा रहे थे। इससे मरीजों को परेशानी नहीं हो रही थी। सभी कर्मचारियों की 30 मार्च 2020 के बाद संविदा समाप्त कर दी गई।

slot thailand