भिवाड़ी पुलिस की बड़ी कार्यवाही
थाना भिवाडी ने मध्य रात्री दुकान की सटर तौड़कर कॉपर वायर एंव मोटर चोरी कर ले जाने के मामले में आरोपी हिस्ट्रीशीटर/हार्डकौर अपराधी राजू उर्फ

राजदीप पुत्र कक्का सिंह रायसिख निवासी घटाल को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से करीब 140 किलोग्राम कॉपर वायर सहित वारदात मे प्रयुक्त वाहन ईको गाडी को जब्त किया है। आरोपी के विरूद्ध पूर्व मे चोरी, लूट, नकबजनी, फायर आर्मस के लगभग डेढ दर्जन मुकदमें दर्ज है। प्रशान्त किरण पुलिस अधीक्षक

भिवाडी के निर्देशानुसार औधौगिक क्षेत्र भिवाडी मे आये दिन होने वाले चोरी की वारदात करने वाले आरोेपियों के विरूद्ध प्रभावी आसूचना प्राप्त प्रभावी कार्यवाही किये जाने की पालना में अतुल साहु अतिरिक्त पुलिस

अधीक्षक भिवाडी व कैलाश चौधरी डीएसपी भिवाडी के निकटतम सुपरविजन में थानाधिकारी देवन्ेद्र प्रसाद के नेतृत्व मे टीम गठित की गई। टीम ने कार्यवाही करते हुए 21 अगस्त को यूको बैंक के पास फूलबाग में आर सी इन्टरप्राईजेज मोटर वाइंडिंग की दुकान से वॉईडिंग

कॉपर वायरिंग व मांटर चोरी कर ले जाने के मामले में हार्डकौर अपराधी राजू उर्फ राजदीप को गिरफ्तार कर वारदात मंे प्रयुक्त वाहन ईको सहित लगभग 140 किलोग्राम बॉईडिंग कॉपर वायर बरामद किया है
