
सहसबान-आगामी त्यौहारों को दृष्टिगत रखते हुए आज मंगलवार को पुलिस प्रशासन ने अपनी सतर्कता व मुस्तैदहदी का एहसास करने के उद्देश्य नगर में फ्लैग मार्च निकाला और लोगों को भरोसा दिलाया कि पुलिस उनकी सुरक्षा व सेवा के लिए हमेशा तत्पर है,सीओ कर्मवीर सिंह व थाना प्रभारी राजेंद्र बहादुर सिंह के नेतृत्व में सुरक्षा बलों व कमांडरों के साथ फ्लैग मार्च निकाला गया जो कोतवाली से चलकर बाजार

विल्सनगंज, तहसील मार्ग, पठान टोला, मीरा साहब, अकबराबाद होते हुए वापस कोतवाली जाकर समाप्त हुआ कोतवाली प्रभारी ने बताया आगामी त्योहारों को दृष्टिगत रखते हुए फ्लैग मार्च निकाला गया है।

और लोगों को भरोसा दिलाया कि पुलिस उनकी सुरक्षा व सेवा के लिए तत्पर है। पुलिस ने लोगों से शांति व्यवस्था व आपसी भाईचारा बनाए रखने की अपील की। वहीं थाना प्रभारी ने कहा आसमजिक जैसे लोगों की सूचना तत्काल कोतवाली पुलिस को दें।


