प्रतापगढ़ : 02 अभियुक्तों के पास से एक डीसीएम चार पहिया वाहन पर लदा नकली 200 पेटी (कुल 6,400 पैकेट) GOLD RIP EETHLENE RIPENER (UASATURATED POWDER) (आम व अन्य फलों को पकाने में प्रयोग किया जाने वाला केमिकल) बरामद
दिनांक 21.06.2021 को थाना कोतवाली नगर जनपद प्रतापगढ़ में वादी संजीव कुमार जाधव पुत्र स्व0 रघुवीर सिंह नि0 सी-393 प्रथम मंजिल, स्वर्ण जयन्तीपुरम थाना मधुबन, बापूधाम जनपद गाजियाबाद, उ0प्र0 के द्वारा यह सूचना दी गयी कि हमारी कम्पनी GOLD RIP INTERNATIONAL PVT.LTD आफिस मेरठ के उत्पाद GOLD RIP EETHLENE RIPENER (UASATURATED POWDER) (आम व अन्य फलों को पकाने में प्रयोग किया जाने वाला केमिकल) का हूबहू नकली उत्पाद SHREE OM GAS AND CHEMICALS नामक कम्पनी जिसकी आफिस गाजियाबाद में है के द्वारा GOLD RIP EETHLENE RIPENER (UASATURATED POWDER) के ही नाम से बनाया जाता है। सूचना मिली है कि यह नकली उत्पाद लखनऊ व प्रतापगढ़ में डीसीएम चार पहिया वाहन से बेचने हेतु लाया जा रहा है।
वादी की इस तहरीरी सूचना पर थाना कोतवाली नगर में मु0अ0सं0- 533/21 धारा 465, 469, 471 भादवि, 63 काॅपी राइट एक्ट व 103, 104 ट्रेड मार्क अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया।
उक्त मुकदमें में कार्यवाही करते हुए सम्बन्धित वाहन की खोज-बीन की जाने लगी। दिनांक 21.06.2021 को सायं करीब 19ः30 बजे उक्त मुकदमें के वादी संजीव कुमार जाधव द्वारा थाना कोतवाली नगर पुलिस को यह सूचना दी गयी कि नकली GOLD RIP EETHLENE RIPENER (UASATURATED POWDER) से भरी डीसीएम चार पहिया वाहन नं0- यूपी 33 टी 5501 इस समय थानाक्षेत्र कोतवाली नगर के भूपियामऊ ओवरब्रीज के पास खड़ी है। इस सूचना पर कोतवाली नगर पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर उक्त डीसीएम चार पहिया वाहन नं0- यूपी 33 टी 5501 को कब्जे में लेकर उसमें से 02 व्यक्तियों 01. अभय कुमार पुत्र जय किशोर ठाकुर नि0 सरोतर थाना डुमरिया घाट जिला पूर्वी चम्पारन बिहार 02. मोईन पुत्र घसीटे नि0 कोरिहर थाना गुरूबक्शगंज जनपद रायबरेली को हिरासत में लिया गया।
माल के साथ पकड़े गये अभियुक्तों का विवरण-
- अभय कुमार पुत्र जय किशोर ठाकुर नि0 सरोतर थाना डुमरिया घाट जिला पूर्वी चम्पारन बिहार।
- मोईन पुत्र घसीटे नि0 कोरिहर थाना गुरूबक्शगंज जनपद रायबरेली।
पूछताछ का विवरण-
पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में अभियुक्त अभय कुमार उपरोक्त द्वारा बताया गया कि मै ओम गैस केमिकल गाजियाबाद में सेल्स एजूकेटिव के पद पर काम करता हूं, यह फैक्ट्री केशव मोदी की है। मै फैक्ट्री के काम के बारे में पूरा नही जानता, मै केवल पार्टी से मिलने व माल सप्लाई का काम करता हूॅ। दूसरे अभियुक्त मोइन उपरोक्त ने बताया कि मै इस डीसीएम का चालक हूं, मै गाजियाबाद से दूसरी गाड़ी में से यह माल पलटी करके लाया हूं, 150 पेटी माल लखनऊ में उतार कर 200 पेटी माल प्रतापगढ़ में उतारने लाया था।
पुलिस टीम- उ0नि0 श्री रज्जन राव मय हमराह थाना कोतवाली नगर जनपद प्रतापगढ़।