विद्युत वितरण खण्ड की छोटी इकाई स्थापित करने की दातगंज क्षेत्र के विधायक राजीव कुमार सिंह बब्बू भईया से ग्राम चगासी, हजरतपुर, भाऊ नगला, पिपला, कैमी इत्यादि ग्रामबासियो ने की मांग तो विधायक ने लिखा विद्युत विभाग को पत्र और ग्राम वासियो को दिया आश्वासन जल्द बिजली की समस्या से मिलेगी छुटकारा ।
दातगंज क्षेत्र ग्राम चगासी, हजरतपुर, भाऊ नगला, पिपला, कैमी इत्यादि ग्रामो के क्षेत्रवासी लाईट की समस्या जूझ रहे है इस संदर्भ में अनेकों ग्रामों के ग्रामीणों दातगंज क्षेत्र के विधायक राजीव कुमार सिह बब्बू भईया से मिले और बताया कि इन ग्रामों में विद्युत लाइन के दूरी अत्यधिक है जिससे आये आंधी तुफाई बरसातमे यह विद्युत लाइन तार बार टूट जाते है और हफ़्तों लाईट नही आती है अतः यहां विद्युत वितरण खण्ड की छोटी इकाई की बहुत आवश्यकता है जिससे बार बार लाइट की वजह से अंधरे में डूबे गांवों को लाइट का उजाला मिल सके ।
इस मौके पर युवा मंच संगठन संचालक अनूप गुप्ता ने प्रधानों और ग्रामीणों संग स्थानी दातगंज विधायक से मांग रखते हुये कहा कि सरकार के द्वारा ग्रामीणा आँचक में अनेकों कार्य किये जा रहे है ग्रामो में विजली की सही व्यवस्था करना सरकार प्रथम लक्ष्यों में इसी संदर्भ बब्बू विधायक ने तत्काल ग्रामीणों के समस्या पर पत्र लिखा और फोन से उच्चधिकारियों से वार्ता कर विद्युत वितरण खण्ड की इकाई का प्लांट इस जगह लगाने के लिये आश्वस्त किया ।
इस मौके पर देवेंद्र सिहं, जगार्धन सिंह, श्रीधर सिह, रामनिवास, आसिष कुमार सिंह, राघव सिंह, विनोद कुमार सिंह, साहू सिंह इत्यादि दर्ज़नो ग्रामों के ग्रामबासी एवं युवा मंच संगठन के पदाधिकारीयों ने मांग रखी ।