भिवाड़ी बनेगा इंडस्ट्रियल हब, भिवाड़ी से कजारिया तक 6 लेन रोड का होगा निर्माण
कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ का विजन- हर जिले में उद्योग, हर हाथ में रोजगार
उद्योग मंत्री ने रीको गेस्ट हाउस का किया उद्घाटन
खैरथल-तिजारा।14 अगस्त जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र, भिवाडी तथा लघु उद्योग भारती, भिवाडी के संयुक्त तत्वावधान में आगामी 19, 20 एवं 21 सितम्बर 2025 को भिवाडी में राष्ट्रीय स्तर का इंडिया इंडस्ट्रियल फेयर (उद्योग मेला एवं प्रदर्शनी) आयोजित किया जाएगा। मेले

का कर्टेन रेजर एमएसएमई टेक्नोलॉजी सेंटर, पथरेड़ी (भिवाडी) में आयोजित किया, जिसका उद्घाटन राजस्थान सरकार के उद्योग एवं वाणिज्य, युवा मामले एवं खेल विभाग के कैबिनेट मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौर ने किया।

राजस्थान के वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने तिजारा विधायक महंत बालक नाथ योगी द्वारा रखे प्रस्ताव पर भिवाड़ी से कजारिया तक लंबे चार-लेन मार्ग को छह-लेन में बदलने की घोषणा की। भिवाड़ी को उन्होंने Industrial Gateway to Rajasthan” बताते हुए कहा कि “उम्मीद, दृढ़ संकल्प एवं अवसर से

मिलकर ही उद्योग का निर्माण होता है। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री कर्नल राठौड़ ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व में भारत विकसित भारत 2047 के लक्ष्य की ओर अग्रसर है, वहीं मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के मार्गदर्शन में राजस्थान औद्योगिक और निवेश क्षेत्र में नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है।

उन्होंने कहा कि भिवाड़ी और राजस्थान के औद्योगिक केंद्र प्रधानमंत्री मोदी जी के ‘मेक इन इंडिया’ और ‘आत्मनिर्भर भारत’ के सपनों को साकार कर रहे हैं। यह स्थानीय MSME सेक्टर, स्टार्टअप्स और युवाओं के लिए रोजगार सृजन का बड़ा माध्यम बनेगा।
तिजारा विधायक महंत बालक नाथ योगी ने अपने उद्बोधन में कहा कि भिवाड़ी क्षेत्र राजस्थान का ग्रोथ इंजन है यहां भिवाड़ी ने बीते कुछ वर्षों में जिस तेजी से विकास किया है, यह हमारे प्रदेश और देश के लिए गर्व

का विषय है। यहां स्थापित छोटे-बड़े उद्योगों ने हजारों-लाखों युवाओं को रोजगार दिया है। भिवाड़ी औद्योगिक नगरी का विकास केवल उद्योगों तक सीमित नहीं है, बल्कि यह एक समग्र सामाजिक परिवर्तन की कहानी भी है। यहां आकर देश के कोने-कोने से लोग अपनी आजीविका कमा रहे हैं। यह ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ की सजीव झांकी है।

उन्होंने कहा कि यह हम सबका दायित्व है कि इस औद्योगिक नगरी को केवल फैक्ट्रियों तक न देखें, बल्कि इसे युवा शक्ति, महिला सशक्तिकरण और आत्मनिर्भरता की प्रयोगशाला के रूप में विकसित करें। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के ‘मेक इन इंडिया’ और ‘आत्मनिर्भर भारत’ अभियान को भिवाड़ी जैसी नगरी नई ऊर्जा दे रही है। भिवाड़ी का औद्योगिक भविष्य बहुत उज्ज्वल है। आने वाले वर्षों में यहां विश्व स्तरीय उद्योग, स्टार्टअप्स, और नई तकनीकें स्थापित होंगी।

मेले में देशभर से लगभग 300 एमएसएमई इकाइयों के स्टॉल लगाए जाएंगे, साथ ही 100 वृहद उद्योग, कंपनियां और हस्तशिल्पी भी भाग लेंगे। मेले में एक अलग डोम में “एक जिला एक उत्पाद (ODOP)” योजना के तहत राजस्थान के 41 जिलों के उत्पादों का प्रदर्शन किया जाएगा। इसके अलावा बायर-सेलर मीट, उद्यमियों के लिए लाभकारी सत्र, और विभिन्न सरकारी एवं निजी संगठनों जैसे रीको, रेलवे, डीआरडीओ, बैंक, निर्यात विशेषज्ञ, एनएसआईसी, बीआईएस आदि के साथ संवाद कार्यक्रम भी होंगे। मेले की नोडल एजेंसी लघु उद्योग भारती रहेगी और कुल लगभग 300 स्टॉल आवंटित किए जाएंगे।

उद्योग मंत्री ने रीको गेस्ट हाउस का किया उद्घाटन
कार्यक्रम के उपरांत उद्योग मंत्री ने बीड़ा (RIICO) द्वारा निर्माणाधीन खेल स्टेडियम का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्टेडियम में प्रस्तावित खेल गतिविधियों एवं अब तक हुई प्रगति की विस्तृत जानकारी ली और अधिकारियों को गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। इसके पश्चात मंत्री जी ने रीको गेस्ट हाउस, भिवाड़ी का उद्घाटन किया तथा रीको क्षेत्र का भ्रमण कर व्यवस्थाओं एवं औद्योगिक विकास से जुड़ी स्थितियों का भी जायजा लिया।
रिपोर्टर मुकेश कुमार शर्मा





