बरेली, 23 जून। जिलाधिकारी नितीश कुमार ने आज ग्राम मंझा के प्रस्तावित ग्राम्य वन का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने चकरोड़ का निर्माण कार्य देखा तथा आवश्यक सुधार को निर्देश दिए। उन्होंने अधिशासी अभियन्ता सिंचाई को निर्देशित किया कि वे शीघ्र ही झील निर्माण कार्य प्रारम्भ करा लें और समयान्तर्गत पूर्ण करें। उन्होंने भूमि संरक्षण अधिकारी से कहा कि कन्टूर बन्डिग का कार्य शीघ्र पूर्ण कराएं ताकि किसानों को सुविधा मिल सके।
याद रहे कि वन विभाग द्वारा वन मंझा में कुल 120 हैक्टेयर क्षेत्र में वृक्षारोपण का कार्य किया जा रहा है जिसमें 10 हैक्टेयर क्षेत्र में मियावाकी का निर्माण कराया जा रहा है इसमें 60,000 पौधे रोपित किये जायेगे। मौके पर वन विभाग द्वारा गड्ढा खुदान का कार्य पूर्ण कर वृक्षारोपण का कार्य प्रारम्भ करते हुए मौके पर अब तक 11,000 पौध रोपित किए जा चुके है। इस प्रकार ग्राम्य वन मंझा में वन विभाग द्वारा कुल 1,81,000 पौधों का रोपण किया जायेगा। वन विभाग द्वारा सामान्य वृक्षारोपण के साथ साथ 10 हेक्टेयर मियांवाकी, 2 हेक्टेयर बैम्बू वृक्षारोपण, 1 हेक्टेयर औषधि वाटिका तथा 2 हेक्टेयर क्षेत्र में कोरोना वारियर्स तथा कोरोना से मृत व्यक्तियों के परिजनों के लिए स्मृति उपवन बनाया जा रहा है। सम्पूर्ण क्षेत्र में वन विभाग द्वारा खाई खुदान कर तार बाड का भी कार्य पूर्ण किया जा चुका है।
उक्त के अतिरिक्त 10 हेक्टेयर क्षेत्र में उद्यान विभाग द्वारा फल पट्टी का निर्माण करते हुए अमरूद, नीबू आदि की पौध रोपित किए जाने है जिससे बागवनी का कार्य करने के लिए प्रेरित हो सके। निरीक्षण के समय प्रभागीय वनाधिकारी, उपायुक्त श्रम एवं रोजगार, अधिशासी अभियंता सिंचाई विभाग, उप जिलाधिकारी सदर, जिला उद्यान अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी क्यारा, नायब तहसीलदार आदि उपस्थित रहे।