सैनिक विश्रामगृह एसडीएम कोर्ट के पास कोटकासिम मैं स्वर्गीय चौधरी भीम सिंह की प्रथम पुण्यतिथि पर स्वैच्छिक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया

गया आयोजन कर्ता पवन जाट समाजसेवी एवं संयोजक अखिलेश यादव ने बताया कि रक्तदान शिविर का शुभारंभ रक्त एकत्रित करने आई टीम को माला पहनकर किया गया ।

इस अवसर पर पवन फ़लसवाल, अरविंद सूठवाल, राजेश चौधरी, कुलदीप KD, कुलदीप सरपंच, सतपाल आलमपुर, हितेश छावडी अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

सभी रक्तदाताओं को सम्मान पत्र व उपहार देकर सम्मानित किया गया विशेष सहयोग मां भगवती गौ उपचार साला एवं गौ सेवको द्वारा दिया गया ।

इस दौरान 53 यूनिट एकत्रित किया। इस अवसर पर धर्मवीर चौधरी फौजी, धर्म सिंह एवं धर्मवीर यादव उपस्थित रहे।
रिपोर्टर मुकेश कुमार शर्मा






