साप्ताहिक समीक्षा बैठक में जिला कलक्टर ने दिए निर्देश
आज प्रातः 11:00 बजे से निकाली जाएगी तिरंगा रैली
खैरथल-तिजारा।12 अगस्त जिला स्तरीय अधिकारियों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक मंगलवार को जिला कलक्टर किशोर कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। इस दौरान जिला कलेक्टर ने कहा कि आमजन की सहभागिता से हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने के लिए समस्त विभागीय अधिकारी समुचित कार्रवाई करें।

जिला कलक्टर ने कहा कि हर घर तिरंगा अभियान के तहत जिले में विभिन्न गतिविधियां जारी हैं। 15 अगस्त तक गांव, उपखंड से लेकर जिला स्तर तक तिरंगा रैली, प्रदर्शनी, मेला आयोजन सहित विभिन्न गतिविधियां की जाएंगी। कार्मिकों से अभियान के तहत रजिस्ट्रेशन करवाने और गतिविधियों की फ़ोटो, वीडियो अपलोड करने के निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि हर घर तिरंगा अभियान-हर घर स्वच्छता अभियान में भी समुचित कार्रवाई की जाए।
हरियालो राजस्थान के तहत अधिकाधिक पौधारोपण करते हुए उनकी समुचित सार-संभाल करने के निर्देश देते हुए जिला कलक्टर ने कहा कि राजकीय और निजी विद्यालयों के साथ-साथ स्वास्थ्य केंद्रों, सड़क किनारे, डिवाइडर पर पौधारोपण कर गंगानगर को हरा-भरा बनाएं।
जिला स्तरीय जनसुनवाई और संपर्क पोर्टल प्रकरणों की समीक्षा करते हुए जिला कलक्टर ने आमजन की परिवेदनाओं के समुचित निस्तारण के निर्देश देते हुए कहा कि जनसुनवाई के साथ-साथ संपर्क पोर्टल पर आने वाले सभी प्रकरणों में संबंधित विभागीय अधिकारियों द्वारा गंभीरतापूर्वक कार्यवाही कर परिवादी को राहत पहुंचाई जाये। समस्त प्रकरणों को समयबद्ध रूप से निस्तारित करते हुए परिवादियों को संतुष्टि और राहत मिल सके, ऐसी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जायें।
फ्लैगशिप योजनाओं और गिवअप अभियान की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि बजट घोषणाओं में गुणवत्तापूर्ण कार्य पूर्ण किए जाएं। बैठक में जिला परिषद, उद्यान, स्वास्थ्य, नगर परिषद, पीडब्ल्यूडी, उद्योग, जलदाय विभाग, शिक्षा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, कृषि विभाग सहित विभिन्न विभागों के कार्यों की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

आज प्रातः 11:00 बजे से निकाली जाएगी तिरंगा रैली
राष्ट्रीय परिषद सदस्य एंव पूर्व विधायक रामहेत सिंह यादव एंव जिला कलेक्टर किशोर कुमार द्वारा जिला सचिवालय खैरथल से तिरंगा रैली को झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा। रैली का आयोजन जिला कलेक्ट्रेट से रवाना होकर लक्ष्मी नारायण मंदिर से होते हुए भगत सिंह चौक पहुंचेगी। तिरंगा रैली के दौरान उपस्थित सभी आमजन एंव छात्र-छात्राओं को तिरंगा शपथ दिलाई जाएगी।
बैठक के दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर शिवपाल जाट, कोषाधिकारी सुरेश कुमार बंसल , कोऑपरेटिव वेद प्रकाश सैनी, सार्वजनिक निर्माण विभाग, बिजली विभाग, पीएचईडी, महिला एवं बाल विकास, पुलिस, राजीविका, बिजली, कृषि, वन, शिक्षा, सहित अन्य विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।
रिपोर्टर मुकेश कुमार शर्मा






