भिवाड़ी। मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन (बीएमए) के आगामी चुनाव को लेकर प्रचार अभियान चरम पर है। इस चुनाव में अध्यक्ष पद के उम्मीदवार मुकेश जैन को

उद्यमियों का भरपूर समर्थन मिल रहा है। जैन ने हाल ही में अपने समर्थकों के साथ औद्योगिक क्षेत्र का दौरा किया, जहाँ उनका गर्मजोशी से स्वागत हुआ।
इस जनसंपर्क अभियान के दौरान, उद्यमियों ने मुकेश जैन को पूरा सहयोग देने और चुनाव में उन्हें विजयी बनाने का आश्वासन दिया। जवाब में, मुकेश जैन ने भी उद्यमियों को विश्वास दिलाया कि अगर वह अध्यक्ष बनते

हैं, तो औद्योगिक क्षेत्र की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर हल किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि उनके दरवाजे हमेशा सभी के लिए खुले रहेंगे, और कोई भी उद्यमी अपनी समस्याओं को लेकर उनसे कभी भी संपर्क कर सकता है।
मुकेश जैन ने अपनी नीतियों के बारे में बताते हुए कहा कि उनका मुख्य उद्देश्य सभी को साथ लेकर चलना और सभी की अपेक्षाओं पर खरा उतरना है। उनका यह प्रयास भिवाड़ी के औद्योगिक विकास को नई गति देने में सहायक हो सकता है।

रिपोर्टर मुकेश कुमार शर्मा

Oplus_131072