खैरथल-तिजारा। 7 अगस्त जिला खैरथल-तिजारा के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में जिला प्रशासन द्वारा लक्ष्मी

नारायण मंदिर, पुरानी अनाज मंडी, खैरथल में एक भव्य सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया। इस

आयोजन में राजस्थान की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत, लोक कलाओं तथा पारंपरिक नृत्य शैलियों का अद्भुत संगम देखने को मिला। कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत

जिला कलेक्टर किशोर कुमार एवं अन्य अतिथिगणों द्वारा दीप प्रज्वलन एवं गणेश वंदना के साथ की गई।
सांस्कृतिक संध्या में प्रदेश के सुप्रसिद्ध लोक कलाकारों द्वारा घुगर नृत्य, चरी नृत्य, भपग वादन, खडताल, मटका

भवाई, चकरी नृत्य, मयूर / फूलो की होली, सहरिया नृत्य, कालबेलिया नृत्य,खारी नृत्य, जादूगर शो जैसी आकर्षक प्रस्तुतियाँ दी गईं, जिन्होंने दर्शकों को मंत्रमुग्ध

कर दिया। इन प्रस्तुतियों ने राजस्थान की लोक परंपराओं एवं सांस्कृतिक विविधता की जीवंत झलक प्रस्तुत की।
इस अवसर पर जिला कलेक्टर किशोर कुमार, पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार, जिला प्रमुख बालवीर छिल्लर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रतनलाल भार्गव, उपखंड

अधिकारी किशनगढ़बास मनीष कुमार जाटव, सहायक निदेशक पर्यटन विभाग संजय खन्ना, उपसभापति वरुण डाटा, मंडल अध्यक्ष मनीष शर्मा, अशोक डाटा सहित अनेक प्रशासनिक अधिकारी एवं क्षेत्र के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
रिपोर्टर मुकेश कुमार शर्मा






