Hamirpur: Farmers created ruckus by locking the gate of the market

यूपी के हमीरपुर जिले में आज किसानों ने मंडी के गेट में ताला डाल कर हंगामा शुरू कर दिया यह किसान कई दिनों से गेंहू बेचने के लिए मंडी में डेरा डाले हुए थे लेकीन उनका गेंहू नही खरीदा गया बल्कि आढ़तियों का गेंहू खरीद कर गेंहू खरीद का कोटा पूरा कर लिया गया जिसके बाद उनको सड़क में उतर प्रदर्शन करने के लिए मजबूर होना पड़ा !

मामला हमीरपुर जिले के सुमेरपुर मंडी का है जहाँ सैकड़ो किसान अपनी गेंहू की फसल को बेचने के लिए डेरा डाले थे,मंडी से उन्हें जल्द से जल्द गेंहू खरीदने का अस्वाशन मिल रहा था इसके बाद भी उनका गेंहू नही खरीदा गया और चोरी छिपे गेंहुख़रीद का कोटा आढ़तियों से खरीद कर पूरा कर लिया गया ,इसी बात दे नाराज किसानों ने मंडी के गेट में ताला डाल कर हंगामा शुरू कर दिया,जिनको समझें के लिए मौके में पुलिस के आलाधिकारी भी पहुचे जो किसानों को समझने की कोशिश कर रहे है लेकीन किसान अभी भी अपनी मांगो को लेकर हंगामा कर रहे है वही जिले के जुम्मेदार अधिकारी महज शासन द्वारा डेट निर्धारित करने का हवाला देकर गेंहू खरीद न होने की बात कही जा रही है ,ऐसे में इन अधिकारी महोदय को यह भी नही पता कि कई किसान 10 दिन से अधिक समय से मंडी के अपनी फसल लिए हुए रुके थे,उनकी भी खरीद नही हो पाई ,इस लिए मंडियों में हो रहे गोलमाल पर सवाल उठना लाजमी है !

आनन्द अवस्थी हमीरपुर यूपी
09935363435

By Monika