मुख्यमंत्री का दौरा कल, बारिश बनी चुनौती, लेकिन तैयारियों में कोई कमी नहीं

बरेली, 5 अगस्त 2025।

मुख्यमंत्री के बरेली दौरे से एक दिन पहले लगातार हो रही बारिश ने जिला प्रशासन की तैयारियों की परीक्षा लेनी शुरू कर दी है। सोमवार शाम से शुरू हुई मूसलाधार बारिश मंगलवार दोपहर तक जारी है, जिससे शहर के कई इलाकों में जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई। बावजूद इसके, प्रशासनिक अमला पूरी तरह सक्रिय नजर आया और तैयारियों में कोई ढील नहीं दी गई।

डीएम-एसएसपी ने की ब्रीफिंग, खींचा सुरक्षा का खाका

मुख्यमंत्री के आगमन को देखते हुए जिला अधिकारी अविनाश सिंह और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने संयुक्त रूप से ब्रीफिंग कर सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को उनके जिम्मेदारियां सौंपी और स्पष्ट निर्देश दिए कि बारिश के बावजूद व्यवस्था में कोई कमी नहीं रहनी चाहिए।

ब्रीफिंग में नगर आयुक्त संजीव कुमार मौर्य, पुलिस अधीक्षक नगर, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, नगर पुलिस अधीक्षक समेत तमाम अधिकारी, थाना प्रभारी, फोर्स के जवान और नगर निगम कर्मी मौजूद रहे।

नगर निगम ने कसी कमर, जलभराव से निपटने के प्रयास तेज

लगातार बारिश के चलते कई स्थानों पर जलभराव की स्थिति बनी हुई है। नगर निगम की टीमें पम्पिंग मशीनों के जरिये पानी निकासी में लगी हैं। साथ ही कई मार्गों पर इंटरलॉकिंग की अस्थाई सड़कें बनाकर मुख्यमंत्री के काफिले के आवागमन को सुगम बनाने की कोशिश की जा रही है।

नगर आयुक्त ने खुद मौके पर पहुंचकर व्यवस्था का निरीक्षण किया और निर्देश दिया कि जिन-जिन स्थानों पर पानी भरा है, वहां जल्द से जल्द निकासी कराई जाए।

मुख्यमंत्री के कार्यक्रमों को लेकर फुलप्रूफ प्लान

सीएम के दौरे के दौरान कई महत्वपूर्ण कार्यक्रम निर्धारित हैं, जिनमें सरकारी परियोजनाओं का शिलान्यास, समीक्षा बैठकें, जनसभा और अधिकारियों के साथ संवाद शामिल है। इन सभी कार्यक्रमों के लिए जगह-जगह तैयारियां की जा रही हैं। टेंट, बैरिकेडिंग, बैठने की व्यवस्था, मंच निर्माण और सुरक्षा घेरे को लेकर काम अंतिम चरण में है।

बारिश बनी बाधा, लेकिन नहीं डगमगाया प्रशासन

प्रशासन के अधिकारियों का कहना है कि बारिश एक प्राकृतिक चुनौती है, लेकिन उससे निपटने की पूरी तैयारी है। नगर निगम से लेकर पुलिस प्रशासन तक हर विभाग एकजुट होकर कार्य कर रहा है ताकि मुख्यमंत्री के दौरे में किसी प्रकार की बाधा न उत्पन्न हो।

slot thailand