तिजारा के शेखपुर अहीर थाना अंतर्गत गांव बामनठेड़ी में एक महिला से पुरुष पुलिस कर्मियों द्वारा बदसलुकी और जबरदस्ती बाइक पर बैठने का मामला सामने आया है। घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें एक पुलिसकर्मी वर्दी में बाइक पर बैठा है वहीं दूसरा

पुलिस कर्मी बुजुर्ग महिला को जबरदस्ती बाइक पर बैठा रहा है, इस दौरान महिला अचेत होकर नीचे गिर जाती है। यह घटना रविवार दोपहर 12:00 बजे की है, इस दौरान पुलिस ने एक युवक और उसके नाबालिग बेटे को हिरासत में ले लिया था। घटना का वीडियो सामने आने पर थाने के बाहर कांग्रेस के पूर्व विधायक प्रत्याशी

इमरान खान के नेतृत्व में ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई और दोषी पुलिस कर्मियों पर कार्यवाही की मांग करने लगे, युवक और उसके नाबालिग़ बेटे की रिहाई को लेकर अड़ गए। समाचार लिखे जाने तक लोगों की भीड़ थाने के बाहर जमा है, एक बार लोगों ने अलवर भिवाड़ी मेगा हाईवे को जाम करने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने

लाठी चार्ज कर भीड़ को खदेड़ दिया। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो को लेकर लोगों में शेखपुर अहीर पुलिस के प्रति भारी रोज व्याप्त है, शेखपुर अहीर थाना अंर्तगत पूर्व में भी ऐसी कई घटनाएं घटित हो चुकी है।

रिपोर्टर मुकेश कुमार शर्मा

Oplus_131072
Pouze lidé 99 % lidí Která z Záhada, která ohromí génia: najděte gril Nečekaná hádanka: Najděte pelikána mezi desítkami tukanů za 7 Proč jsou popelníky v
slot thailand